लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सूफी संवाद महा अभियान की बैठक चल रही है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने की रणनीति पर मंथन हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष जहां जातीय जनगणना को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहा है। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मतदाताओं की तरफ रुझान दिखा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि 2024 में अगर जाति जनगणना मुद्दा बना तो भाजपा को सीटों का नुकसान हो सकता है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में जातीय जनगणना कराने का वादा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना और फिर आर्थिक सर्वे कराने से पता चल जाएगा कि किस जाति के लोगों को अवसर नहीं मिले हैं। उन्होंने जाति जनगणना को बेहद जरूरी बताया है।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …