अल्पसंख्यक समाज की समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये : डॉ अरशद मंसूरी

फर्रुखाबाद ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विकास भवन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फर्रुखाबाद की मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणामोली ने प्रतिभाग किया। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं कन्नौज के जिला प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत से कब्रिस्तान ऐसे हैं, जिन पर लोग कब्जा कर रहें हैं। अराजक तत्व कब्रिस्तान में ताश, पत्ते खेल रहें हैं और सट्टा लगा रहें हैं। ऐसे कब्रिस्तानों को चिन्हित कर बॉउंड्रीवाल करवाई जाये और कब्रिस्तान चाहर दीवारी निर्माण योजना को पुनः लागू किया जाये।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अरशद मंसूरी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु जो योजनाये मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं हैं, उनकी एक विशाल प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए। जिससे अल्पसंख्यकों में आत्मविश्वास पैदा हो कि सरकार द्वारा उनकी अनदेखी नहीं की जा रहीं हैं और अल्पसंख्यक समुदाय उन योजनाओं का लाभ उठा सके। डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा हैं।
समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 13 साल बाद उत्तर प्रदेश सरकार 6 फीसदी वार्षिक ब्याज की दर से अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए लोन दिया जा रहा हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के 54 जिले शामिल हैं। अतः फर्रुखाबाद जिले को शामिल करने के लिए एक अनुरोध पत्र लिखा जाये। अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। संगोष्ठी के पश्चात् डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सी.डी.ओ.सुश्री एम.अरुणामोली को सौंपकर माँग की कि उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में अन्य आयोगों की भाँति सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 25 की जाये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा संगोष्ठी में आये हुए सभी अतिथियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। जादूगर के.एस.गोगा ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने जादू से बनाई हुई माला को मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुणामोली, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल,जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं डॉ अरशद मंसूरी को पहनाई। इस संगोष्ठी में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राकेश बघेल, बढ़पुर चर्च के पादरी हैरील्ड अभिताब, क्रिस्चियन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता संजीव प्रकाश, मशहूर जादूगर के.एस.गोगा, अब्बासी महासभा के उपाध्यक्ष असलम अब्बासी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री जुबैर खान, समीउल्लाह सिद्दीकी, जगराम सिंह यादव, आजम मंसूरी, रिजवान मंसूरी, मुबीन सिद्दीकी एवं फरियाब खान आदि लोग मौजूद रहें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *