बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यरो) जिले के ठठिया थाने में तैनात एक दरोगा ने फरियादी महिलाओं को गाली देते हुए जेल में डालने की धमकी दी थी। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था। ये वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ तिर्वा को सौंपी गई है।
3 दिन पहले ठठिया थाने में क्षेत्र के ही एक गांव की 2 महिलाएं फरियाद लेकर पहुंची थीं। इन्हें ठठिया थाने में दरोगा मोइनुल्ला खान ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जूते से पिटाई कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ तिर्वा शिव प्रताप सिंह को सौंपी है।
बताया गया कि क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी महिला का पति से विवाद चल रहा था। झगड़े की शिकायत करने वह थाने पहुंची थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जब महिला ने दरोगा से कार्रवाई करने के लिए कहा तो वह भड़क गए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लग गए। इसका वीडियो थाना परिसर में ही किसी व्यक्ति ने बना लिया और फिर वायरल कर दिया।