बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में देर रात हुई लाखों की लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने पांच टीमें गठित कर जल्द ही लूट का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वही आईजी घटनास्थल पर 2 घंटे तक रुके और पीड़ित से बात की।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिवारियान निवासी अनिल वर्मा उर्फ रामजी की कस्बा सिकंदरपुर में सराफा की दुकान है। मंगलवार देर शाम वह दुकान बंद कर छिबरामऊ लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर नगर के मोहल्ला बनवारीनगर निवासी डॉक्टर मोहनलाल वर्मा भी थे। रामजी ने बताया कि जीटी रोड पर अकबरपुर इंटर कालेज के पास पीछे से आयी एक बाइक पर तीन युवकों ने लात मारकर उसकी बाइक गिरा दी। जिसके बाद बदमाशों ने कनपटी और सीने पर तमंचा लगाकर उसका थैला छीन लिया और भाग गए थे। वहीं जब इसकी जानकारी आईजी को हुई तो वह तुरंत आज घटनास्थल पर सिकंदरपुर पहुंचे।
आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि 5 टीमें में गठित कर दी गई हैं। जल्द ही लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है की जहां पर भी महंगी सामान की दुकानें हैं उन पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं और अगर कहीं कोई संदिग्ध दिखाई पड़ता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा न लगे होने की वजह से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में दिक्कत होती है। वही वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बात कर हाईवे पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पत्र भेजेंगे। उन्होंने कहा योगी सरकार में क्राइम सबसे कम हुआ है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नही जा रहा है। जहां पर जो भी घटनाएं हुई हैं अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।