सपा के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में आमजनमानस से संवाद कर सुनी समस्यायें

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद द्वारा नवाबगंज ब्लॉक के हईपुर बेग गांव में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। इस रात्रि प्रवास के कार्यक्रम में आम जनमानस से संवाद किया गया। जिसमें महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं समाजवादी पार्टी के नेताओं के सामने रखी। संवाद के दौरान आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली गई। आम जनमानस की ज्यादातर मूलभूत समस्याएं उनकी जमीन पर कब्जा, अच्छी रोड ना होना शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होना, थाना चौकी के माध्यम से उनका शोषण होना ,समय से विधवा पेंशन न मिलना, गांव में बिजली का समय से न आना। यह मूलभूत समस्याएं रहीं । साथ ही वर्तमान समय में लोग बीमारी से बहुत परेशान है जिसके लिए भाजपा की सरकार ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रखी है और किसान परेशान है। आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फर्रुखाबाद के प्रभारी इरफान उल हक कादरी की उपस्थिति में जनपद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन अमृतपुर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने किया। लोकसभा के प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य, कायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, मोहम्मदाबाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी मीडिया सेल के प्रभारी विवेक यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष युवजनसभा जितेंद्र सिंह यादव सिरौली वाले,मनोज मिश्रा जिला पंचायत सदस्य, नि. वर्तमान जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *