फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्र व विमल कुमार ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत 6 नमूने भरे।
जिसमें शेर सिंह के स्मार्ट प्वांट से मूंगफली का दाना,विपिन सिंह के विशाल मेगा मार्ट से कूटू के आटे का नमूना भरा,बढ़पुर स्थित सत्यम गुप्ता के श्याम ट्रेर्डस से वृत का आटा कूटू भण्डार से नमूना भरा व मसेनी स्थित नीलेश कुमार के किराना स्टोर से किशमिश से नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …