लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजमगढ़ का जिक्र कर अखिलेश यादव की कमजोर नस दबाई तो सपा नेता बुरी तरह तिलमिला उठे हैं। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दे डाली कि वो सोच समझकर टिप्पणी करें नहीं तो फिर ऐसा ही सुनने के लिए भी तैयार हो जाएं। अखिलेश ने साफ कहा कि ‘इंडिया’ से पहले पीडीए बन गया था और पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
सपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग पर अखिलेश यादव ने कहा, पीडीए पहले बना इसके बाद ‘इंडिया’ गठबंधन बना है। इसके बाद भी हमने कई मौकों पर कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन जरूर हैं लेकिन हमारी स्ट्रेटजी पीडीए है और पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
अखिलेश यादव ने अजय राय के आजमगढ़ को लेकर दिए बयान पर उनका नाम लिए बिना कहा कि, जहां तक एक कांग्रेस नेता के बयान का सवाल है, तो आजमगढ़ का नाता समाजवादियों से बहुत गहरा है। अगर कोई आजमगढ़ पर टिप्पणी करेगा तो वो लोग भी सुनने के लिए तैयार रहें या फिर सोच समझकर बोले। अगर आप अपने बड़े नेताओं से पूछ कर बोल रहे हैं तो बात अलग है, लेकिन अगर आप आजमगढ़ पर बोलेंगे तो हो सकता है कि जो इमोशन आजमगढ़ से समाजवादियों का है वहीं इमोशन कांग्रेस का रायबरेली और अमेठी से भी हो। हमने कभी रायबरेली अमेठी पर टिप्पणी नहीं की तो उन्हें सावधान रहना चाहिए। आजमगढ़ से हमारा भी वहीं इमोशन और भाव है।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव जीते थे, लेकिन 2022 में विधायक बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव में सपा हार गई। अजय राय ने इसी हार को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर अखिलेश इतने मजबूत हैं तो वो आजमगढ़ में कैसे हार गए? सपा अध्यक्ष को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने रायबरेली और अमेठी का जिक्र कर दिया।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …