लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संदेश मुझे मिल चुका है। अब उसी के अनुसार काम होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी और राम मनोहर लोहिया ने कहा है कि जब कांग्रेस बहुत कमजोर होगी, तो समाजवादियों को बुलाएगी, तब समाजवादियों को उसकी मदद कर देनी चाहिए। मैंने अपने नेताओं को कह दिया है कि वह किसी भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी न करें।
सपा और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजी के सिलसिले को थामने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात की। उसके बाद सपा अध्यक्ष ने भी अपने नेताओं को कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत दी।
सपा के टीवी पैनलिस्ट आईपी सिंह ने एक्स के जरिये राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधे। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं। इस वाक युद्ध में उतरते हुए सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा से लड़ने का काम सिर्फ सपा कर रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा को बढ़ाने का काम कर रही है। बताते हैं कि शनिवार को दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बात हुई। उसके बाद आईपी सिंह ने राहुल गांधी को लेकर किए आपत्तिजनक एक्स को डिलीट कर दिया।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …