लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आजकल सुर्खियों में हैं। उन्हें लेकर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। इसी बीच शुक्रवार को आजम खान के करीबियों पर आईटी विभाग ने छापेमारी की है। रामपुर में सपा नेता के करीबियों के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की टीम के लोग दिल्ली से रामपुर पहुंचे हैं। जो कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम पहले समाजवादी पार्टी के नेता फरहत खान और शावेज खान के घर पहुंची और फिर अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कर रही है। स्थानीय रामपुर पुलिस भी मौके पर कानून व्यवस्था संभालने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों के यहां यह कार्रवाई हो रही है। कुछ दिन पहले आजम खान के घर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और अब उनके करीबियों पर आयकर विभाग की यह छापेमार करवाई हो रही है।
आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी। इस केस में उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को भी सात-सात साल की सजा मिली है। तीनों फिलहाल अलग-अलग जेलों में बंद हैं। आजम खान जहां सीतापुर की जेल में हैं तो उनके बेटे हरदोई की जेल में और पत्नी रामपुर की जेल में बंद हैं। उन्हें लेकर प्रदेश के सियासत भी तेज है। सपा और कांग्रेस दोनों ने ही आजम खान को समर्थन देते हुए बीजेपी सरकार की आलोचना की है। इस बीच इन दोनों पार्टियों में जुबानी जंग भी चल रही है। सपा के नेता आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस आजम खान पर डोरे डाल रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को सीतापुर की जेल में आजम खान से मिलने भी गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …