पटेल जंयती : सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर लगाये अखंड भारत के विघटन के आरोप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की सरदार पटेल ने कई छोटे-छोटे राज्यों को मिलाकर एक अखंड भारत की स्थापना की थी जिसे भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग जातियों और धर्म में वह वैमनस्यता पैदा करके अखंड भारत के सपने को चूर-चूर कर रही है, साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं, पार्टी के लिए हर संभव कोशिश कर सभी पुराने और नए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहती है।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा की सरदार पटेल के पद चिन्हों पर वास्तव में समाजवादी पार्टी चल रही है और आज हमें उनके विचारों का अनुसरण करके सभी से मिलजुल कर रहना चाहिए, आज भाजपा ने जिस प्रकार से अलग-अलग धर्म और जातियों में एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना पैदा की है इसके सख्त खिलाफ थे सरदार वल्लभभाई पटेल।
प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा की आपसी सौहार्द से ही हम समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, उन्होंने कहा की जो पार्टी के साथ है वह उनके साथ हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से लड़ने में सक्षम है, सरदार पटेल और नेता जी मुलायम सिंह यादव की सोच में कोई बहुत फर्क नहीं था ।

कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सौरव कटियार ने सरदार पटेल के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे। जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज़्यादा रियासतों में बंटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल से सबसे अहम भूमिका निभाई।
जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने कहा की सरदार पटेल एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेता थे जो बिल्कुल निर्भीक होकर के निर्णय लेते थे।
इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जहान सिंह लोधी, वरिष्ठ नेता युनूस अंसारी,जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव सिरौली, नि जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना,चांद खां, बेंचेलाल यादव,हर्ष गंगवार , सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के के यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत,राहुल यादव, डॉक्टर एलके यादव, नीलम सिंह चौहान मुजीबुल हसन , निजाम अंसारी आदि एक सैकड़ा नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सौरभ कटियार ने सभी को मिष्ठान वितरित किए।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *