फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती अवसर पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। सभी अधिवक्ताओं ने पटेल द्वारा किये गये कार्याें पर प्रकाश डाला।
बार एसोसिएशन सचिव नरेश यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई। यह वजह है कि वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन सचिव नरेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा ,गौतम वर्मा, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट शमीम अहमद, अनुराग तिवारी, विजय सिंह, रजनीकांत सहित आज कई अधिवक्ता गोष्ठी में उपस्थित रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …