बार एसोसिएशन फतेहगढ़ ने मनाई पटेल जंयती

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती अवसर पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। सभी अधिवक्ताओं ने पटेल द्वारा किये गये कार्याें पर प्रकाश डाला।
बार एसोसिएशन सचिव नरेश यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई। यह वजह है कि वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन सचिव नरेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा ,गौतम वर्मा, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट शमीम अहमद, अनुराग तिवारी, विजय सिंह, रजनीकांत सहित आज कई अधिवक्ता गोष्ठी में उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री के लाभार्थियों की शत प्रतिशत आईडी जल्द से जल्द बनाएं: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *