मैनपुरी के बाद एटा में भी अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा में उमडा जनसैलाव

पेपर लीक हो जाते हैं, चप्पल पहनकर हवाई जहाज पर चलेंगे

टमाटर फोड़ करेंगे सड़क का उद्घाटन, चाचा भी साथ आ गए

एटा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मंगलवार को समाजवादी विजय यात्रा लेकर एटा पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर बरसे। किसान, युवा, महिलाओं सभी की समस्याओं की बात करते हुए कहा कि यूपी में बुल्डोजर वाली सरकार नहीं चाहिए। यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश में टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करे, इसमें भाजपाइयों और उनका संरक्षण पाए हुए लोगों के नाम होंगे। नारा दिया कि उत्तर प्रदेश को योगी नहीं, योग्य सरकार चाहिए।
शहर के सैनिक पड़ाव में अपने रथ से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी को पीछे ले जाने का काम किया है। महंगाई बढ़ाई, रोजगार नहीं दिए। अटेवा, बीएड, बीपीएड, शिक्षामित्रों, रोजगार सेवकों को हक की लड़ाई लड़ने पर अपमानित किया। कोई परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाते हैं। परीक्षा हो भी गई तो रद्द हो जाती है। नौकरी रोजगार के विज्ञापनों के बड़े-बड़े होर्डिंग लखनऊ से दिल्ली तक लगे हैं, लेकिन नौकरी, रोजगार किसी को नहीं मिले। कहा कि हमने 100 नंबर पुलिस सेवा दी।, लेकिन सरकार ने इसे 112 करके पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया, जो योजनाएं चल रही थीं, बर्बाद हो गईं। इंतजाम फेल हो गए। लोगों को जरूरत थी तब सरकार दवा नहीं दे पाई। पांच साल के कार्यकाल में इन्होंने इतना दुख, संकट, परेशानियां दी, जो किसी सरकार ने नहीं दी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनसैलाब जनता का है। केवल एटा की सभा की है। भाजपा सरकारी कार्यक्रम कर पूरे प्रदेश से इतनी भीड़ जुटा पाती है।
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने कहा था कि चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। हवाई जहाज में तो कोई नहीं चल पाया, पेट्रोल-डीजल इतना महंगा कर दिया कि गरीब मोटरसाइकिल भी नहीं चला पा रहे हैं। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि खेतों में सरसों है, लेकिन इनके पास कीमत देने का इंतजाम नहीं है। तेल 200 पार हो गया है। बाबा मुख्यमंत्री ने लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टफोन इसलिए नहीं दिए कि वह खुद चलाना नहीं जानते। एटा के जवाहर तापीय परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसका काम शुरू कराया। पौने पांच साल में भाजपा पूरा नहीं करा पाई। हमारी सरकार आते ही इसे पूरा कराकर सस्ती बिजली देंगे। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। बाबा कारखाने का नाम नहीं जानते, रट रहे हैं।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए कहा कि यहां भी बुलडोजर चला था, इमारतें गिराई गईं थीं। चुनाव जीतने के लिए पैसा लिए घूम रहे थे। पुलिस भाजपा के साथ में चुनाव लड़ रही थी। लखीमपुर में बहनों-माताओं के कपड़े फाड़े। उनको अपमानित करने वालों पर बुलडोजर कब चलेगा? किसान आंदोलन कर रहे थे तो भाजपा के इशारे पर पीछे से उन पर जीप चढ़ाई गई। बुल्डोजर लखीमपुर कब जाएगा?
सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नई सड़क के उद्घाटन में नारियल नहीं सड़क ही टूट गई। अब ये लोग सड़कों का उद्घाटन टमाटर फोड़कर करेंगे।
ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल चाचा भी संग आ गए हैं। जबसे सब साथ आ गए हैं तब से भाजपा घबराई हुई है। आयकर, ईडी और सीबीआई की टीम भी आएगी लेकिन समाजवादी लोग घबराते नहीं है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *