बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग लेकर गगन यादव की अगुआई में लखनऊ से दिल्ली के लिये निकली साइकिल यात्रा का पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में सरायमीरा में स्वागत किया किया गया। इस मौके साइकिल यात्रा में चल रहे लोगो को स्वल्पाहार कराया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने गगन यादव को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गगन यादव ने बताया हमारी इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य सरकार से सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने, अग्निवीर योजना को वापस करना, और जातीय जनगणना करवाना शामिल है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह ने आये हुए साइकिल यात्रियों का हौसला बढ़ाते हुए जसोदा तक साइकिल चलाई। इस दौरान जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर सत्येन्द्र यादव, अनंत यादव, वीर पाल यादव, सभासद दीपू यादव, कप्तान यादव, विवेक यादव, सचिन यादव, प्रताप यादव, वंश यादव, बंटी यादव, जयवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे।