कन्नौज : इंदिरा की शहादत और पटेल की जयंती पर काँग्रेस ने किया आयोजन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया तो वहीं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती भी मनाई। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने देश में योगदान देने वाले नेताओं की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज हम देश के ऐसे नेताओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने हमेशा देश हित के लिए काम किया उन्होंने कहा कि देश की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी कहीं जाने वाली इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को जहां मजबूत बनाने का कार्य किया वहीं सुंदरता भी बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कभी भी किसी वर्ग के साथ भेदभाव जैसे कार्यों को को नहीं किया। हमेशा निकले वर्क के लोगों के लिए हर सुविधाओं को मुहैया कराया उन्होंने किसानों को मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को देश में लागू करने का काम भी किया। इसी मौके पर प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने कहा कि आज एक बहुत बड़ा दिन है हम कांग्रेसी एक दिन में तीन ऐसे नेताओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने हमारे देश को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा एक तरफ जहां देश की प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज शहादत दिवस है तो वहीं दूसरी ओर सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती मनाने का मौका नसीब हुआ। इस मौके पर अजय पांडे, अविनाश दुबे, रमाशंकर राठौर, राम भरोसे कमल, एहसान उल हक, रमेश सविता, आशीष शुक्ला, शकील अहमद, अशोक कनौजिया, राजेश कुमार प्रजापति, राजेश दिवाकर, सत्य प्रकाश शर्मा, आकाश बाबू कटियार, विनय त्रिपाठी सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *