अखिलेश यादव का बड़ा दावा : विपक्षी नेताओं सहित भाजपा नेताओं की भी हो रही है जासूसी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आई-फोन द्वारा कथित जासूसी के मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार काम करे, कान न लगाए। इसके अलावा उन्होंने इशारों में दावा किया कि भाजपा के नेताओं की भी जासूसी हो रही है और वो डरे हुए हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा– सुना है सत्ताधारी अब विपक्षियों के फ़ोन की जासूसी करवा रहे हैं। विपक्ष की बात सुनने से ज़्यादा अच्छा तो ये है कि सत्ताधारी ‘जनता की आवाज़’ सुन लें तो कम-से-कम उन्हें सुधार का कुछ मौका मिल जाए और फिर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, ध्वस्त क़ानून व स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला अपराध, युवाओं के रोष; ग़रीबों, दलितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों के शोषण; जातीय जनगणना व सामाजिक न्याय जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कुछ सकारात्मक काम हो सके। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों, पर सुना ये भी है कि उनके अपने दलवाले इस जासूसी से ज़्यादा डरे हैं। सत्ताधारी काम करें, कान न लगाएं!
इससे पहले अखिलेश यादव ने तत्कालीन सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव के समय को याद कर कहा कि सरकार राजनेताओं के फोन जासूसी पर लगा रही है। यह करना लोकतंत्र में आजादी और निजता को खत्म करने जैसा है। एक बार 30 या 31 तारीख को ही नेता जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जब हमारे घर के फोन रिकॉर्ड किये गए थे और आज भी 31 तारीख है। वो भी सरकार रिकॉर्ड कर रही थी, वो भी चली गई, ये रिकॉर्ड कर रही है, ये भी चली जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा कि बीजेपी के लोगों ने कहा था कि वह नौजवानों को नौकरी देंगे, युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं इसलिए जासूसी कर रहे हैं।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *