बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि किसी भी मतदाता को बिना पूर्व नोटिस दिये मतदाता सूची से नाम नही हटाया जाये। विधानसभा तिर्वा में जेण्डर रेशियोय कम पाये जाने पर और अधिक बल देने के निर्देश दिये। कहा कि महिला मतदाताओं के अधिक से अधिक फार्म 8 भरवाकर वोटर कार्ड बनवाये, जिससे जेण्डर रेशियो में सुधार आये। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गरूण एप्प के माध्यम से फार्म 8 अधिक से अधिक संख्या में भरवायें। उन्होनें यह भी कहा कि बीएलओ हाउस होल्ड सर्वे कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाये।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नये युवाओं को मतदान करने का अवसर मिलेगा। नये युवा मतदाता वोटर हेल्प लाइन एप्प/बीएलओ के माध्यम से अपना पंजीयन अवश्य करा ले। नये मतदाताओं को डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र घर पर ही उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि दिनांक 4, 5, 25, 26 नवम्बर 2023 एंव 02, 03 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
श्री शुक्ल ने कहा कि विशेष कार्य दिवस में मण्डलायुक्त आब्जर्वर द्वारा औचक निरीक्षण किया जा सकता है। इसलिय सभी कार्य पारदर्शिता के साथ करें। सभी एआरओ/ईआरओ, बीएलओ से समन्वय स्थापित कर कार्य करे। निर्वाचन के सभी रिकार्ड आनलाईन है, लापरवाही बिल्कुल न करें। सौपे गये दायित्वों को निर्वाचन एप्प पर भी फीडिंग करें। 05 जनवरी 2024 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि विशेष रूप से अपने क्षेत्र में किसी भी पार्टी प्रतिनिधि, खिलाड़ी, मीडिया आदि के नाम का मिलान करें, कि कोई त्रुटि तो नही है।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।