सीडीपीओ और बीडीओ विद्यालयों के निरीक्षण करें
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, आयुष्मान कार्ड, स्मार्ट राशन दुकान, हाट कुक्ड मील, गोसंरक्षण अभियान, गोशाला निर्माण, कायाकल्प, निपुण अभियान एवं मनरेगा कार्यो के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत एन0ए0टी0 परीक्षा के रिजल्ट में टाॅप 10 जनपदो में कक्षा 01 से 03 तक के बच्चो का जनपद कन्नौज की चौथी रैंक एवं कक्षा 4 से 8 तक के बच्चो का प्रथम रैंक आई है। कहा कि अगली परीक्षा दिसम्बर में होनी है सभी बी0डी0ओ0 एवं सी0डी0पी0ओ0 विद्यालयो का समय से निरीक्षण करे और निपुण भारत पर जोर दें, जिससे जनपद की प्रथम रैंक आये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-02 के अन्तर्गत राजस्व ग्राम 696 के सापेक्ष 145 माॅडल राजस्व ग्राम हुये है, जिन्हे माॅडल राजस्व ग्राम बढाये जाने के निर्देश दिये। जिन ग्राम पंचायतो में कार्य हो रहे है उसका अभिलेखीकरण भी अच्छे से किया जाये। खरीददारी जेम पोर्टल के माध्यम से होना चाहिये, मनमाने तरीके से कोई भी कार्य न किया जाये। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड पात्र गृहस्थी ग्रामीण क्षेत्र में 58 प्रतिशत ही बने है जिन्हे शतप्रतिशत बनाया जाये। कहा कि राशन वितरण 06 नवम्बर से 20 नवम्बर तक होना है, दीपावली का त्यौहार है सभी लोग घर आयेंगे। डाक्टर, आशा, पंचायत सहायक आदि सभी लोग टीम भावना के साथ कार्य करे। ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर आयुष्मान कार्ड बनाये जायें।
उन्होने कहा कि उचित दर दुकान माॅडल शाॅप प्रत्येक ब्लाक में 02-02 दुकाने 15 नवम्बर तक तैयार हो जानी चाहिये और शेष माॅडल शाॅप दुकानो के कार्यो में भी तेजी लाकर कार्य को पूर्ण किया जाये। हाॅट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत 302 नाॅन को-लोकेटेड आॅगनवाडी केन्द्रो में किस केन्द्र में क्या-क्या सामान कहां से क्रय करना है की सूची तैयार कर ली जाये। जिन ब्लाको में जो केन्द्र बनना है समय से बनाया जाये। आॅगनवाड़ी वर्कर/ सहायिका को ट्रेनिंग देकर विधिवत जानकारी दी जाये। भोजन मीनू के अनुसार बनाया जाये, गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही हैं। सरकार केे निर्देश है कि 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश गौशाला में संरिक्षत किया जाये। गोसंरक्षण हेतु संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित करके कार्य करें। कहा कि जो नंदी पकड़े गये है उनका समय से पंजीकरण किया जाये। पशु विभाग डाटा को प्रतिदिन टैली कर समय-समय से इंट्री करना सुनिश्चित करें। कहा कि गोवंश से संबंधित अपराध क्षेत्र में चिन्हित इलाकों की घेरा बन्दी कर गोवंशो को गोशालाओ में संरक्षित किया जाये। समय समय पर टैंगिंग कर पोर्टल मे फीड किया जाये, क्योकि पोर्टल की संख्या को ही माना जायेगा,जिससे गोवंशो के भरण-पोषण में कोई समस्या न होने पाये। नगर की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर नगर पालिका को कार्य करना होगा। जो छुट्टा नंदी घूमते रहते हैं उन्हे गोशाला में संरक्षित किया जाये। कहा कि गौशाला निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सरकार ने गोसंरक्षण हेतु 30 रु0 प्रति गोवंश के स्थान पर 50 रु0 प्रति गोंवश कर दिया है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।