हरौनी पुलिस चौकी में 10 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

‘‘एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकडा’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरौनी पुलिस चौकी में शनिवार शाम एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे खींचकर गाड़ी में बैठा पीजीआई थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ के बाद आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बंथरा थाने में 28 अगस्त को एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी विशाल रावत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। विवेचना के बाद केस में दुष्कर्म की धारा बढ़ाने के साथ दो आरोपी जेल भेजे गए थे। घटनास्थल दुबग्गा में एमएफ टॉवर स्थित होटल था। केस की विवेचना कर रहे हरौनी चौकी इंचार्ज दरोगा राहुल त्रिपाठी ने होटल मालिक विनोद कुमार से कई बार पूछताछ की।
आरोप है कि दरोगा राहुल त्रिपाठी ने विनोद को डराया कि चूंकि घटनास्थल उनका होटल है। ऐसे में वह भी धारा 368 (किसी अगवा शख्स को जान बूझकर पनाह देना) के तहत आरोपी बनाए जाएंगे। दरोगा ने बचाने का दावा कर विनोद से 20 हजार रुपये की मांग की। विनोद ने एंटी करप्शन की टीम को जानकारी दी। इसके बाद टीम ने दरोगा को रंगेहाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया। शनिवार शाम चार बजे विनोद रुपये लेकर हरौनी चौकी गए। वहां दरोगा राहुल त्रिपाठी ने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथों में ली, टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। मामले में पीजीआई थाने में देर रात आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एंटी करप्शन की टीम ने अचानक छापा मारकर दारोगा को दबोचा। कुछ देर तक दारोगा राहुल समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या। वह भागने का प्रयास करने लगा। जब पकड़ा तो वह गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं हो रहा था। तब टीम के पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन खींचकर बैठाया। इस दौरान वह चीखता रहा कि मेरा अपहरण हो रहा। पर, कुछ ही देर में साफ हो गया कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे घूसखोरी में दबोचा है।
पहले भी खाकी पर दाग लगा चुके पुलिसकर्मी

  • 13 जून 2023 को बीकेटी थाने में तैनात दरोगा प्रदीप पांडेय को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
  • 19 जुलाई 2022 को सिपाही राहुल शुक्ल पीड़ित से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा गया था।
  • 15 जुलाई 2022 को सैरपुर के बैरामऊ चौकी प्रभारी योगेश सिंह को सात हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
  • 15 जून 2022 को चिनहट कोतवाली के दारोगा प्रदीप कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
  • छह नवंबर 2019 को इटौंजा के सिपाही कपिल को पांच हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा था।
  • 30 दिसंबर 2021 को बिजनौर थाने का दरोगा राधेश्याम यादव रिटायर्ड डीएसपी से पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *