खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी में लिये गये 12 सेंपल जांच में फेल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिले की विभिन्न दुकानों में की गई छापेमारी में लिये गये 12 सेंपल जांच में फेल हो गये हैं। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस नोट के जरिये दी।
उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में जिन दुकानों से लिये गये सेंपल जों जांच के लिए भेजे गये थे उसमें- संजय सक्सेना का रंगीन कचरी,धर्मेन्द्र सिंह,अनुज कुमार व रविन्द्र सिंह का सरसों का तेल के लिये गये सेपंल जांच में फेल आये है। संजीव कुमार का स्वीट्स एंड टाॅफी ब्रांड,अमर सिंह कर रंगीन कचरी,अनिल गुप्ता धनिया साबुत और मिर्च पाउडर,राकेश बाबू का संरसों का तेल,राजेश कुमार की नमकीन,अखिलेश सिंह का दाल अरहर,मुनीश चन्द्र का मुनक्के का सेंपल फेल हुए हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *