कांग्रेस ने 31 में से 25 में दर्ज की रिकार्ड जीत
श्रीगंगानगर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में भाजपा का सूफडा साफ हो गया है। किसान आंदोलन के चलते भाजपा से नाराज किसानों ने कांग्रेस को एकतरफा जिताया। यहां 9 में से 8 पंचायत समितियों में अब कांग्रेस का प्रधान बनना तय है। वहीं जिला परिषद के 31 वार्ड में 25 पर कांग्रेस ही जीती। इससे श्रीगंगानगर का जिला प्रमुख भी कांग्रेस का बनना तय है। यहां तक कि रायसिंहनगर पंचायत समिति में तो भाजपा का खाता तक नहीं खुला। वहीं पंचायत समितियों में भी भाजपा को जबर्दस्त हार मिली। यहां कांग्रेस ने जिला परिषद के 31 वार्डों में से 25 पर कब्जा जमाया है। वहीं पंचायत समितियों के 169 वार्डों में से 110 में उसे शानदार जीत मिली।
श्रीगंगानगर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव परिणाम पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में गए। श्रीगंगानगर जिले में ग्रामीण इलाके की पंचायती राज संस्थाओं पर पूरी तरह से अब कांग्रेस काबिज हो गई है। जिले की 9 पंचायत समितियों में से 8 में कांग्रेस को एकतरफा जीत हासिल की। जिला परिषद के 31 वार्डों में में से 25 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। इस जिले के चुनाव परिणामों ने जता दिया कि किसान किस कदर भाजपा से नाराज हैं। श्रीगंगानगर जिले के चुनाव नतीजे देखकर भाजपा सकते में है।