एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और जुगेंद्र के खिलाफ एक और दुष्कर्म का मुकदमा

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के एटा कोतवाली नगर में पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें पूर्व विधायक रामेश्वर व जुगेंद्र सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप है, जब कि बेटों सहित 5 पर जातिसूचक गालियां देकर पिटाई करने की बात कही गई है। मामला वर्ष 2016 का बताया जा रहा है।
महिला का आरोप है कि 29 जनवरी 2016 की सुबह करीब 9ः30 बजे जीटी रोड स्थित फार्म हाउस पर काम मांगने के लिए गई थी। यहां पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव मिले, तब ऊपर वाले कमरे में भेज दिया गया। आरोप है कि कुछ समय बाद आए और जबरन दुष्कर्म किया गया, अंगोछे से हाथ पैर बांधकर डाल गए, लेकिन कुछ समय बाद ही पूर्व जिला पंचायल अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव कमरे में आए और बिना मर्जी के दुष्कर्म किया व नाजुक अंगों से छेड़छाड़ की गई, जातिसूचक गालियां देकर कहा कि किसी को कुछ भी बताया तो अच्छा नहीं होगा तुझे जान से मरवा दूंगा।
महिला का आरोप है कि जुगेंद्र सिंह के जाने के बाद किसी तरह ऊपर से उतरकर नीचे आई तो पूर्व विधायक के पुत्र प्रमोद यादव, सुबोध यादव और विनोद यादव, नीलू गुप्ता व रामखिलाड़ी मिले। इन लोगों से कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म किया गया, तब इन लोगों ने जातिसूचक गालियां देकर कहा कि किसी को बताया कि जान से मार दी जाएगी। इसके बाद इन लोगों ने गले में अंगोछे का फंदा डालकर खींचा और पीटा।
महिला का आरोप है कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, दोनों ही भाई जेल में बंद होने की जानकारी मिली। इसके बाद कार्रवाई करने के लिए साहस जुटाया गया। तब शिकायत लेकर पुलिस के पास गई और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वहीं सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने मीडिया में कहा कि पीड़िता थाने पर अपनी शिकायत लेकर आई थी। इसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, गुणदोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *