फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज दीपावली व भैयादूज त्यौहार के चलते छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें 5 नमूनों सहित 1376 पैकेट पफ कंपनी की नमकीन सीज कर दी।
जानकारी देदें कि एफएसडीए के अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा ने आज छापेमारी अभियान चलाया। उन्होने जांच हेतु 5 नमूने भरे। जिसमें कमालगंज के मोहनपुर स्थित मोहम्मद अरशद की दुकान से 1376 पैकेट पफ कंपनी की नमकीन सीज कर दी। जिसकी अनुमानित कीमत 6880 रुपये है। शमशाबाद के चटोरी मार्केट स्थित इरफान की दुकान से बर्फी का नमूना भरा। राजेपुर रठौरी स्थित विनय की दुकान से दूध की बफी का नमूना भरा। राजेपुर चौराह स्थित दुल्लाल बारुल की दुकान से पेड़ा का नमूना भरा। कुइंयाखेड़ा फैजबाग से सरसों के तेल का नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …