लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी ने मंगलवार से घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत की है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेपर मिल निशातगंज में पर्चा अभियान चलाया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आप नेता की गिरफ्तारी का गलत करार दिया। श्रीदीक्षित ने बताया कि संजय सिंह आम आदमी की आवाज, पटरी-रेहड़ी, दुकानदारों, पिछड़ों-दलितों की आवाज को संसद में उठा रहे थे तो उन्हें संसद से निलंबित किया गया। उन्होंने किसानों के संघर्ष की आवाज उठाई तो उन्हें ईडी का डर दिखाया गया, लेकिन जब उन्होने केंद्र और उप्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना शुरू किया तो उन्हे जेल भेजने की साजिश रची गयी।
उन्होने कहा कि आज हम सबने पर्चाे को बांट कर देश को जागरूक करने का काम किया है। ताकि देश की जनता को सच पता चल सके। इस मौके पर उनके साथ सैयद फखरुल इमाम, नीरज सक्सेना, रेखा चतुर्वेदी,धर्मेंद्र सिंह, मुकेश शुक्ला, वत्सल तिवारी, नीरज गुप्ता, कृपा निधान, ज्ञान सिंह वर्मा, सरोज कुमार रावत, नीरज, पीके बाजपेई, साहिल अंसारी सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …