बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जलालाबाद के सियर मऊ में समाजवादी सरकार में बने सौर ऊर्जा प्रशिक्षण केन्द्र को चालू करवाने के लिये पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नवाब सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इस सरकार ने युवाओ के सपने को कुचलने का काम किया। इस प्रशिक्षण केन्द्र को समाजवादी सरकार ने इस उद्देश्य को लेकर बनवाया था कि यहाँ से किसान मजदूर गरीब का बेटा प्रशिक्षण प्राप्त करके सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश के विकास में सहयोग करने का काम करेगा। सैकड़ो लोगो को इस केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्राप्त होता परन्तु वर्तमान सरकार को रोजगार और विकास से कोई लेना देना नही नही उन्हें तो लोगो को जाति और धर्म मे बाटकर सत्ता प्राप्त करना है। इस लिये अब समय आ गया है हमे अपने अधिकारों के लिये लड़ना होगा और गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। इस मौके पर प्रधान सूरज भान दोहरे, मानवेन्द्र सिंह बघेल, कमलकांत कटियार, बबलू सक्सेना, मानू गुप्ता, अभिषेक यादव, अरविन्द यादव, अशोक यादव, मंसूरी अली, कमरुल, राम सेवक दोहरे, सुख सेन सिंह बघेल, राम वीर कठेरिया, गुड्डू यादव, मुकेश यादव, अजय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।