अचानक भड़की आग से फल गोदाम खाक, बीएसए कार्यालय की पत्रावलियां भी जलीं

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज तड़के एक फल गोदाम में आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब 1 घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया। तब तक वहां सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। इससे 7 फल विक्रेताओं का नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र में नई कचहरी रोड पर पानी टंकी के पास अस्थाई फल गोदाम है। ये गोदाम पुराने बीएसए ऑफिस की दीवार से सटी हुई है। जहां मंगलवार सुबह आग लग गई। सुबह जब नगर पालिका के सफाई कर्मी साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने आग भड़कती हुई पाई।आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सफाई कर्मियों समेत वहां मौजूद लोगों ने पानी टंकी से पानी भर-भर कर किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा सके। करीब 6 बजे फायरकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वहां जलकर सब कुछ नष्ट हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, एडीएम आशीष कुमार सिंह और एसडीएम सदर अविनाश कुमार गौतम वहां पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर आग लगने का कारण पता करने का प्रयास किया हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका कि आग किस कारण से लगी। कुछ लोग इसे शरारती तत्वों की हरकत बता रहें हैं, तो कुछ लोग शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कहते दिखे।

फल गोदाम में आग लगने से शेखाना मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जीशान, सरायमीरा में ठेकेदार गली के रहने वाले भूरा, शोहराब, रूस्तम, इस्लाम, एहसानुल और बबलू का नुकसान हुआ है। जीशान ने बताया कि उनकी काफी पुरानी गोदाम है। जहां से तमाम लोग बिक्री के लिए फल ले जाते हैं। इसके अलावा भी भूरा और शोहराब की फल गोदाम में नुकसान हुआ है। सब मिलाकर करीब 6 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

फल गोदाम में आग इतनी विकट थी कि उसकी लपटों से पुराने बीएसए आफिस और अब बीएसए के लेख विभाग की खिड़कियां जल गईं। अंदर रखीं पत्रावलियां भी आग की चपेट में आ गईं। जिससे कई जरूरी फाइलें भी जलकर नष्ट हो गईं। यहां फायर विभाग के उपनिरीक्षक संदीप ने बताया कि पुराने बीएसए दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसकी लपटों से फल गोदाम में आग पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *