‘‘‘डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ज्योतिषी को दिखाई अखिलेश यादव की कुंडली’’’
शाहजहांपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच की जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है। दोनों नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में पीछे नहीं रहते हैं। इस बीच केशव मौर्य ने एक बार फिर से सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा है और कहा कि उनकी पार्टी का यूपी की सत्ता में आने का कोई भविष्य नहीं है। उन्हें पहले विपक्ष की भूमिका निभाना सीखना चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को शाहजहांपुर जनपद पहुंचे थे, जहां उन्होंने उखरी गांव में ग्राम विकास विभाग की चौपाल और स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टॉलो का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने यहां एक जनसभा भी की और जमकर विरोधी दलों पर निशाना साधा।
केशव प्रसाद मौर्य से इस दौरान जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सत्ता में आने का भविष्य नहीं हैं, मुझे कई ज्योतिषियों ने ये बात कही हैं। केशव मौर्य ने कहा, अखिलेश यादव या उनकी पार्टी का.. या उनके परिवार का.. उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने का कोई भविष्य नहीं हैं, मुझे कई ज्योतिषियों ने ये बात बताई है। उनके लिए कोई अच्छा भविष्य नहीं है। इसलिए पहले वो विपक्ष की भूमिका निभाना सीख लें, फिर सत्ता के बारे में सोचें।
शाहजहांपुर में जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार के काम भी गिनाएं और सपा-कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद देश में काफी कुछ बदल गया है। राम मंदिर और जम्मू कश्मीर से 370 का हटाया जाना इसका उदाहरण है। पहले कांग्रेस की सरकार ने सेना का हाथ बांध दिए थे, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद सेना का मनोबल बढ़ा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …