फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो ) जिले के नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी समाजसेवी अजय कश्यप ने दहेज मुक्त विवाह करवाकर एक अच्छी पहल की है। सत साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इस संस्था के राज्य इकाई यूपी के अध्यक्ष सावरेन सिंह कुशवाहा की पुत्री पूजा कुशवाहा ग्राम सादिकपुर जिला फर्रुखाबाद एवं अजीत सिंह सुपुत्र विजय सिंह ग्राम लभेड़ा जिला फर्रुखाबाद के बीच दहेज मुक्त वैवाहिक बंधन (रामायणी ) बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सत साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ प्रबंध न्यासी शशि भूषण सिंह, राज्य इकाई उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अध्यक्ष रामचंद्र यादव एवं न्यासी जितेंद्र कुमार,सुदामा सिंह एवं जिला कन्नौज के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तथा समिति सदस्य जगदीश सिंह,ईश्वर दयाल सिंह, अन्य ग्रामीण मानिंद लोगों की उपस्थिति रही और अपने आशीर्वचनों से वैवाहिक बंधन को दीर्घायु होने की कामना की।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …