समाजवादी पार्टी से धीरे-धीरे खिसक रहे मुलायम के करीब रहे नेता

‘‘आर के यादव-आवाज न्यूज’’
‘‘यूपी में सपा को लगेगा एक और बड़ा झटका! रवि वर्मा के बाद अब प्रमोद पटेल भी थामेंगे कांग्रेस का हाथ’’
फर्रुखाबाद/ लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद से सपा छोड़कर जाने वाले नेताओं का एक सिलसिला शुरू हो गया है। इनमें ज्यादातर नेता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। आखिर क्या वजहें हैं जिसके चलते सपा अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही है?
लोकसभा चुनाव की दुंदुभि बजने ही वाली है, पर सपा अपने नेताओं को ही नहीं सहेज पा रही है। कई पुराने दिग्गज पार्टी से किनारा कर चुके हैं, जबकि कई दूसरे दलों में जाने के लिए तैयार बैठे हैं। इन्हें अपने साथ रोके रखने की पार्टी के भीतर कोई कारगर रणनीति भी नहीं दिखाई दे रही है। हाल ही में कई बार के सांसद व विधायक रवि प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा सपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं। उससे पहले नेताजी के समय से सपा में सक्रिय रहे सीपी राय भी कांग्रेस में जा चुके हैं। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रहे शैलेंद्र गुप्ता ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे प्रदीप तिवारी, बरहज से सपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे पीडी तिवारी और युवजन सभा के प्रदेश अध्यध रहे बृजेश यादव भी सपा पर तमाम आरोप लगाते हुए बाहर जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के वक्त तो रूठे हुए पार्टी जनों को मनाने का काम बड़े स्तर पर होना चाहिए, लेकिन यहां तो पुराने नेता ही छिटक रहे हैं। इसकी मुख्य वजह कोई कारगर रणनीति का न होना बताया जा रहा है। पार्टी के एक नेता कहते हैं कि समाजवादी वैचारिक सिद्धांतों पर पहले की तरह काम नहीं हो रहा है, जिसके चलते भी यह स्थिति पैदा हो रही है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के बाद अब मुलायम सिंह यादव के सहयोगी रहे पूर्व सांसद जंग बहादुर पटेल के पुत्र प्रमोद पटेल कांग्रेस का दामन आज थाम लेंगे। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे दिवंगत नेता जंग बहादुर पटेल फूलपुर से सांसद व सोराव से विधायक रहे हैं। कुर्मी वोट बैंक पर इस परिवार की काफी मजबूत पकड़ रही है, इसी वजह से सपा ने पिछली बार उनके पुत्र प्रमोद कुमार पटेल को प्रतापगढ़ से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब प्रमोद समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। प्रमोद पटेल आज यानी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर सदस्यता लेंगे। यह सपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही अवध क्षेत्र के दो अन्य कुर्मी परिवार भी कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इसे लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं, दूसरी और कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हर जाति में अपनी पैठ बनाने की दिशा में काम पार्टी कर रही है सियासी दिग्गज परिवारों को कांग्रेस से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है। सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुटे हुए है और 80 की 80 सीटों को जीतना चाहते हैं।
वहीं सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कोई भी प्रमुख नेता पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है। जाने वाले वही नेता हैं जो या तो अपनी प्रासंगिकता खो बैठे हैं या फिर पार्टी में कभी अहम जिम्मेदारी पर नहीं रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *