मानहानि मामले में राहुल गांधी को यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया तलब : 5 साल पहले दिया था बयान

‘‘‘गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप’’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
यूपी के सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल 5 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया गया है। तकरीबन 5 साल पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर लंबे समय से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। फिलहाल अब राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने तलब कर लिया है।
दरअसल 5 साल पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान अपनी चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। इस मामले बीते 18 नवंबर 2023 को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चली तलबी बहस के दौरान इसका फैसला कोर्ट ने सुरक्षित कर लिया था।
फिलहाल सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जज योगेश यादव ने 16 दिसंबर को राहुल गांधी को तलब कर लिया है। फिलहाल साल 2018 में मानहानि के वाद में याचिका दायर की गई थी। जिस पर पांच साल तक चली सुनवाई के बाद अब जज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। एमपी-एमएलए कोर्ट में अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने याची के मामले की पैरवी की है।
बता दें कि सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन विजय मिश्र ने एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कर्नाटक चुनाव के प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। फिलहाल अब इस मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब कर लिया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *