फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान को सफल बनाते हुए खादय सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खादय सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव आशीष कुमार वर्मा ने अभियान चलाकर 8 नमूने भरे। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
भरे गये दुकानदारों के नमूनों में नाला मछरट्टा स्थित सचिन चैरसिया के प्रतिष्ठान माया बेकरी से 1 नमूना,आवास विकास स्थित गौरव गुप्ता के प्रतिष्ठान विन्नी केक से सिल्वर कोटेड सुगर बाल्स एंव बटर स्काट्च से एक-एक नूमना,लकूला रोड स्थित अभय सक्सेना के प्रतिष्ठान इफसता स्टोर से दो नमूने भरे गये। घुमना बाजार स्थित आर्यन गुप्ता के प्रतिष्ठान गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी से 1 व विनय कुमार गुप्ता की दुकान से 1 नमूना भरा गया। इसके अतिरिक्त निकट लिंजीगंज के संजीव कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान पर बिना खाद्य लाइसेंस एंव पंजीकरण के चलते कार्यवाही कर चालान किया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …