कन्नौज : चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विधायक के हाथों 71 किसान सम्मानित

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आज कृषकों को उन्नत खेती के लिए जागरूक करने हेतु आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिसमें कृषि गोष्ठी के माध्यम से कृषक सम्मान समारोह पर 71 कृषकों को सम्मानित किया गया। आज मुख्य अतिथि के रूप में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत द्वारा कृषि गोष्ठी का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मैदान पर स्थापित कृषि गोष्ठी में लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विभाग, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार, बैंक, पंचायती राज विभाग, वन विभाग व पशुपालन विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने विभागों द्वारा जनता हेतु संचालित योजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी की एवं इफको द्वारा लगाए गए स्टॉल पर रखे गए नैनो यूरिया के संबंध में वहां उपस्थित कृषकों को विस्तार में जानकारी दी। विधायक द्वारा दीप प्रज्वलन कर पंडाल में बैठे कृषकों को उद्बोधन देते हुए कहा गया कि शासन की प्राथमिकता कृषकों की उन्नति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के उपरांत जनता के हित के लिए तथा देश को मजबूत करने के लिए नियमित प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को सीधे उनके खातों में दिया जाता है जिससे उनका विकास सुनिश्चित हो सके एवं उनकी छोटी छोटी जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया गया है जिससे उनकी पैदावार में वृद्धि हो एवं सभी उन्नत किसान बन सकें। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में बनाया जाता है जिस हेतु आज उन कृषकों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपने कृधि कार्यों में आगे बढ़कर कार्य किये हैं एवं यह आप सभी के लिए संदेश है कि सभी कृषक भाई उन्नत खेती में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर उन्नत बनें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि आज का दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्य के साथ ही व्यक्ति की सोच भी विकसित होती होती है एवं कृषि को की उन्नति उनके कार्यों के उचित मूल्यों से भी मिलती है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था तभी बढ़ेगी वसु धरण होगी जब किसान की उन्नति होगी। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में नैनो यूरिया के प्रयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि नैनो यूरिया तकनीकी पर आधारित एक अनूठा उर्वरक है। उन्होंने कहा कि इस के छिड़काव से साधारण यूरिया की तुलना में उर्वरक उपयोग दक्षता में सार्थक वृद्धि होती है जिससे एक रक्षक गुणवत्ता युक्त अधिक उपज पाने में सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से बिना उपज प्रभावित किए यूरिया या अन्य नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों की मात्रा में कटौती भी देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह नैनो यूरिया फसलों के लिए उपयोगी है एवं पर्यावरण के लिए अनुकूल एवं टिकाऊ खेती के लिए बहु उपयोगी है एवं वातावरण प्रदूषण की समस्या के दृष्टिगत मिट्टी हवा और पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। उन्होंने कृषकों को जानकारी देते हुए कहा कि इसका भंडारण व इसकी उपलब्धता भी बाजारों में बहुतायत में है। इससे पूर्व उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कन्नौज एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को फसल अवशेष प्रबन्धन की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि फसल अवशेष को खेतो में जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति प्रभावित होने के साथ ही जमीन की ऊपरी सतह पर रहने वाले मित्र कीट व केंचुआ आदि भी नष्ट हो जाते है, साथ ही यह पर्यावरण एवं पशुओं/मानव के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। इसके अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बोई जाने वाली गेंहू, सरसों आदि फसलों की प्रजातियों के चयन एवं उनमें लगने वाले कीट/रोगों आदि से बचाव के साथ ही खरपतवार नियंत्रण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी।  इस अवसर पर कृषि एवं संबद्ध विभागों के कुल 71 कृषकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया जिसमें कृषि विभाग के कुल 24 कृषकों, पशुपालन विभाग के 16, उद्यान विभाग से संबंधित 16 कृषकों को एवं मत्स्य विभाग के कुल 15 कृषकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कृषकों को सम्मानित करने के साथ ही उन सभी कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा नैनो यूरिया भी उपलब्ध कराई गई जिससे वह प्रयोग कर अपनी आमदनी में और इज़ाफ़ा कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक-कृषि, एल0डी0एम0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *