कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि आज से 08 दिसम्बर तक तीन दिवसीय लघु आपराधिक वादों के निपटारे हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, एवं बाह्य न्यायालय छिबरामऊ सलोनी रस्तोगी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूप कुमार उपाध्याय, अपर सिविल जज (जू०डि०), जे०एम० छिबरामऊ एवं दीपांशी चौधरी, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तिर्वा, द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जिससे प्रत्येक तहसील के गाँवों एवं सुदुर क्षेत्रों में लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि कन्नौज के सभी नगर पालिकाओ की गाडियों द्वारा गलियों में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, एवं विद्यालयों के सहयोग से दिनांक 09 दिसम्बर को आयोजित लोक अदालत के संबंध मे बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोंगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी बैंको, थानो, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तहसील न्यायालयों, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट, आदि जगहों पर होडिंग, वैनरों के माध्यम से एवं पराविधिक स्वंय सेवको, आशा बहुओ, व आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित लोक अदालत के संबंध में जोर शोर से प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है, एवं मीडिया बंधुओं के सहयोग से काफी आम जनमानस को जागरूक किया गया,
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में तहसील सभागार छिबरामऊ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया नायब तहसीलदार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2016 पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि शहरीकरण, औद्योगिकरण और आर्थिक विकास के परिणाम स्वरूप शहरी कूड़े करकट की मात्रा बहुत बढ गयी है तथा इसके निराकारण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना एवं जनमानस को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है, कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का मुख्य उद्देश्य कूड़े करकट से उपयोगी पदार्थों को निकालना और बचे हुए अपशिष्ट से प्रसंस्करण केन्द्र में बिजली का उत्पादन करना है सभी अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्रों के लिए पहली जरूरत सूखे और गीले कूड़े को अलग करने की है। कूड़े को इकट्ठा करने छाटने और परिवहन जैसी गतिविधियों के बीच पूरा जा सकता है। “तालमेल होना जरूरी है। तभी उसका उपयोग प्रसंस्करण केन्द्र में किया जा सकता है प्राविधिक स्वयंसेवक सीमा द्वारा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं नालसा ऐप डाउनलोड कर अप के लाभ के बारे में बताया गया।