करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर विरोध प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में संगठन पदाधिकारियों ने सड़क पर प्रदर्शन कर हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग की। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एक टायर में आग लगाकर नारेबाजी की लेकिन पुलिस ने जलता हुआ टायर छीन लिया, लेकिन टायर की आग से एक प्रदर्शन करने वाले युवक का हाथ झुलस गया।
बताते चलें कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी,जिसके विरोध में शहर के लाल दरवाजे फब्बारे के निकट राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विभिन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए,जिसमें जमकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। करणी सेना के पदाधिकारियों नें मांग करते हुए कहा कि हत्यारों का सरकार एनकाउंटर करे। यदि यूपी में घटना हुई होती तो अब तक सीएम योगी की पुलिस ने हत्यारों को मार गिराया होता।
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला, शहर कोतवाल भोलेन्द्र चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी रजनेश यादव मौके पर आ गये, लेकिन करणी सेना ने डीएम के मौके पर आने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने टायर में आग लगा दी। पुलिस ने नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे भगदड़ मच गयी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल में टायर को छीन लिया। उसकी आग बुझा दी। उसके बाद ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद भी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे। इसके बाद सीओ सिटी ने दबाब बनाकर सभी को वापस कर दिया। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह चौंहान, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौर, नगर महामंत्री जानू ठाकुर, नगर मंत्री अमन ठाकुर, छात्र सभा जिलाध्यक्ष कीर्ति बर्धन सिंह, हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, किसान यूनियन (भानू) जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमबंशी, वैभव सोमवशी, विपिन अवस्थी, फर्रुखाबाद विकास मंच के भइयन मिश्रा आदि रहे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *