फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय विज्ञान मण्डल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के इस्माइगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज फर्रुखाबाद के शिंवांश मिश्रा ने प्रतिभाग किया था। शिवांश मिश्रा ने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज एंव प्रधानाचार्य का नाम रौशन किया, जिसके बाद से उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया।
