फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रोजी पब्लिक स्कूल की बस खाई में जा गिरी। जिसमें कुछ बच्चों के मामूली सी चोट आई है साथ ही खबर सुनतें ही मौके पर एएसपी पहुंच गये और उन्होने कहा कि विधिक कार्यवाही कर बच्चों को उनके परिजनों को सुपर्द किया जा रहा है और चोटिल बच्चों को सीएचसी राजेपुर में रेफर किया गया है।
आपको बतातें चले कि अमृतपुर थाना क्षेत्र फर्रुखाबाद -बदांयू मार्ग पर रोजी पब्लिक स्कूल की बस यूपी 27 बीटी 1484 तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें करीबन 40 बच्चे सवार थे। दो बच्चों के चोट आई है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया गया है और ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी सभी बच्चों को उनके परिजनों को फोन कर सुपुर्द किया जा रहा है। जिसकी खबर सुनते ही अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार मौके पर पहुंच गये। और जांच पड़ताल कर बताया कि बस कलान जनपद शाहजहॉपुर से जलालाबाद जनपद शाहजहॉपुर रोजी पब्लिक स्कूल में जा रही थी जो नगला हूसा थाना क्षेत्र अमृतपुर पेट्रोल पंप के पास घने धुंध में ओवरटेक करते समय सड़क के बाई तरफ खाई में जा गिरी, हादसे में दो बच्चों को मामूली चोट आई हुई है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी राजेपुर भेजा गया है सभी बच्चों को उनके परिजनों से संपर्क करके उनके सुपर्द कर दिया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …