सांसदों ने संसद में धुआं-धुआं करने वाले की जमकर धुनाई

’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर फ्लोर पर आ गए। उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया। कुछ ही देर में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया। इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा।
सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा। इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान वहां सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए थे।
राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया। इसके बाद सागर को कई सांसदों ने पकड़ा और उसके बाल पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाए जाने लगे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई सांसदों ने उसे पकड़ लिया, कुछ सांसदों ने उसे धोया तो वो रोने लगा। जब उसे सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे तो वो रो रहा था।
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना का आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि जब वो कूदे, हम आगे बैठे हुए थे। शून्य काल अंतिम चरण में था। थोड़ा हल्ला-गुल्ला हुआ तो हमने ध्यान दिया। जो पहले कूदा और फिर दूसरा कूदा, जो पहले कूदा वो स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था और हल्ला-गुल्ला कर रहा था और फिर उसने जूता उतारना शुरू किया। जूते में कोई चीज थी, जिसे उसने निकाला और फिर पकड़ा गया। फिर हमने सोचा कि दूसरे को पकड़ते हैं तो हम वहां गए तो उसके हाथ में स्प्रे था।
स्मोक कलर के जलते ही लोकसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सांसद भागते हुए नजर आए। जैसे ही लोकसभा में घुसे दोनों हमलावरों ने स्मोक कलर जलाया, सुरक्षा गार्डों ने एक शख्स को पकड़ लिया। वहीं, एक अन्य शख्स को एक कांग्रेस सांसद ने पकड़ा।

Check Also

संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *