2047 तक विकसित राष्ट्र की सूची में भारत को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार : मेजर विधायक

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनपद की समस्त विधानसभाओं के सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित हुए। सदर विधानसभा क्षेत्र के बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम धारानगरी में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्र गीतों पर प्रस्तुति दी।
लाइव संबोधन के उपरांत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है 2047 तक विकसित राष्ट्र की सूची में भारत को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा में जनता का विश्वास बड़ा है इस कार्यक्रम से आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए पूरे जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है यह यात्रा गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उनका लाभ पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। यात्रा को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों का काफी उत्साह भी है सरकार जनता के द्वार पर पहुंचकर सरकारी योजनाओं के पात्रों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है आजादी के बाद देश में पहली ऐसी सरकार है जिसने जनता की बुनियादी सुविधाओं को पहुंचने का कार्य किया है। इस यात्रा में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के साढें 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। संगठन व सरकार का लक्ष्य है सरकारी योजना के पात्रों को सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना महिलाओं को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को उन तक पहुंचाना जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य भी पूर्ण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता को संबोधित किया ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जनता को जब किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता है तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनमानस को जीवन जीने की नई ताकत दी है लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों के वादों पर जनता विश्वास नहीं करती है 2024 में प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत का कायाकल्प होगा।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत प्रधान रश्मि देवी प्रधान पति गौरव कुमार उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार जिला उपयुक्त मनरेगा रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे एवं संचालन एडीओ बढ़पुर सत्यनारायण सिंह ने किया।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *