बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई। सोमवार शाम हुई इस घटना में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सिपाही सचिन राठी की महिला कॉन्स्टेबल कोमल से 5 फरवरी को शादी होनी थी। आज कोमल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह बदहवास होकर बोल रही है, “मुझे भी साथ ले चलो, नहीं तो गाड़ी से कूदकर जान दे दूंगी। कैसे मौत हुई है, पहले मुझे यह बताओ। ठीक नहीं हुआ है सचिन के साथ…।”
उधर, प्रशासन पुलिस पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव पर बड़ी कार्रवाई करने में जुटा है। मंगलवार को राजस्व की टीम हिस्ट्रीशीटर के घर जांच करने पहुंची। टीम हिस्ट्रीशीटर की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है। मकान और उसके आस-पास की जमीन की नाप की जा रही है। नायब तहसीलदार भरत मौर्य ने कहा कि अभी जांच जारी है। इसके बाद कार्रवाई होगी।