बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार कासगंज की महिला अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर नगर जनपद की बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गांगुपुर कस्बे की रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी कुसुम वर्मा कासगंज में सीडीपीओ के पद पर तैनात थीं। यहां उन्हें डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। मंगलवार सुबह वह अपनी कार पर सवार होकर घर से कासगंज जाने के लिए निकलीं थीं।
जैसे ही उनकी कार कन्नौज में हाइवे पर पाल चौराहे के पास पहुंची, तभी किसी वाहन से टक्कर लग गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार कुसुम वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से महिला अधिकारी को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।