कन्नौज डीएम को पितृ शोक, कलेक्ट्रेट कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के पिता  साधु राम शुक्ल का आकस्मिक निधन  रविवार को हो गया। वे 82 वर्ष के थे।

श्री शुक्ल ने किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। श्री शुक्ल अपने पीछे 02 बेटे व 01 बेटी छोड़ गए है। बड़े बेटे प्रशान्त कुमार शुक्ल भारत पेट्रोलियम, भोपाल में उप महाप्रबंधक के पद पर तथा छोटे बेटे शुभ्रान्त कुमार शुक्ल जिलाधिकारी कन्नौज के पद पर कार्यरत हैं। बेटी ज्योति शुक्ल जयपुर में निवास करती हैं। श्री शुक्ल के अधिक बीमार होने के कारण उन्हें 31 अक्टूबर को पी०जी०आई०, लखनऊ में भर्ती कराया गया था एक सप्ताह पूर्व 15 दिसम्बर को वे छोटे पुत्र के पास कन्नौज आ गए थे।। श्री शुक्ल  का बीती  24 दिसम्बर की अपराह्न 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

आज कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी एव समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट परिवार की ओर से जिलाधिकारी के दिवंगत पिता  को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनायें व्यक्त की गई। शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिये दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दुःख की घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ है। 

Check Also

कन्नौज : फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री के लाभार्थियों की शत प्रतिशत आईडी जल्द से जल्द बनाएं: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *