डीआईओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में आज यानि बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान की शुरुआत हो गई है l यह अभियान एक माह तक चलेगा l इसके अंतर्गत 9 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी l इसी क्रम में विजाधरपुर में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव
ने  विटामिन ए की खुराक पिलाकर विटामिन ए संपूर्ण अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, रतौंधी समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है।
डीआईओ ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक लेना अति महत्वपूर्ण है। नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कुपोषण में भी कमी आती है। बच्चों में विटामिन ए की कमी से वह लगातार बीमार पड़ते हैं। आंखें कमजोर पड़ती है। वहीं इसकी कमी से संक्रमण वृद्धि व त्वचा में रूखापन भी शामिल है
डीआईओ ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। इसकी महत्ता को देखते हुए यह अभियान छ माह के अंतराल पर चलाया जाता है ताकि कोई बच्चा विटामिन ए की कमी से बीमार न रहे।
उन्होंने कहा विटामिन ए बच्चों का सुरक्षा कवच है।यह आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी,अंधता से बचाव के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए बच्चों में दस्त , निमोनिया जैसी घातक बीमारियों के प्रभाव से भी सुरक्षा करती है।
डीआईओ ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा lविटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैl

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 2,38,330बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी, जिसमें से 9 माह से 12 माह के 19,932 बच्चे, एक वर्ष से दो वर्ष के 52,500 बच्चे और दो वर्ष से पांच वर्ष के लगभग 1,71,898 बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा |
इस दौरान यूएनडीपी से मानव शर्मा यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *