बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा नेशनल हाईवे के पाल चौराहा एवं मंडी समिति अंडरपास के पास ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम किया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि कोहरे के मौसम में दिन और रात्रि में ट्रैक्टर ट्रालियों में पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप आदि न होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली दूर से दृष्टिगोचर नहीं हो पाती है। जिस कारण पीछे से आ रहे वाहन ट्रैक्टर ट्रालियों से टकरा जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है। इसलिए ट्रैक्टर ट्रालियों में पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं। ताकि दुर्घटनाएं न होने पाएं। प्रभारी द्वारा बताया गया कि ऐसे मौसम में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बनवाई गईं चेक पोस्टों में हेलमेट की चेकिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों की विशेष चेकिंग की जा रही है और चेकिंग के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा को देखा गया तो हेडलाइट के आगे चालक द्वारा फाइवर की शीट हवा से बचने के लिए लगा रखी थी, जिससे हेडलाइट पीछे छुपी हुई थी। यातायात प्रभारी द्वारा ई-रिक्शा चालक से ही फाइवर शीट निकलवाई गई और चेतावनी दी गई कि हेडलाइट जलाना आवश्यक है।