लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन यूपी में सभी 80 की 80 सीटें जीतेगा। सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसा है। उन्होंने साथ ही महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता झाड़ू लगा रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि बिना बुलाये कोई नहीं जाता, भगवान जब बुलाते हैं तब जाया जाता है। हम लोग सुबह से शाम तक भगवान के दर्शन करते हैं। आजकल कैमरा सबसे बड़ा भगवान है। समाजवादी पार्टी हर धर्मों का सम्मान करती है।
यूपी सरकार की ओर से पुलिस सिपाही भर्ती में आयु सीमा तीन साल बढ़ाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा उम्र सीमा बढ़ाने की बात की थी। उम्र को लेकर पूरे प्रदेश के नौजवान आक्रोश में थे, कम से कम सरकार ने स्वीकार कर लिया। यह नौजवानों के आक्रोश से डरते हैं, क्योंकि चुनाव करीब है इसलिए नौकरी की बात की है लेकिन रिजल्ट वोट पड़ने के बाद भी नहीं आएगा। बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि जो नारी सम्मान की बात करते हैं उन्हें पहलवान बेटियों का दुख नहीं दिखाई देता है। सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अन्याय यूपी में हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले भी हमने कहा कि हम महिला पहलवानों के साथ हैं और महिलाओं के साथ कहीं भी अन्याय होगा तो उन्हें न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ है। सबसे ज्यादा असमानता महिलाओं के साथ बीजेपी शासित राज्य और यूपी में हैं। इस सरकार ने सारी महिला योजना बंद कर दी हैं।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …