नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली में जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो फैसला होगा वह आप लोगों को कल (29 दिसंबर) बात दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमको इस्तीफा देना होगा तो वह आप लोगों के सामने तो नहीं देंगे। दरअसल, बिहार के सियासी गलियारों के कई तरह की अकटलें चल रही हैं। इसमें सबसे मुख्य रूप से ये कहा जा रहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह की छुट्टी हो जाएगी और नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेंगे। ऐसे में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
ललन सिंह को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वो पार्टी के लोकसभा के सांसद हैं,लेकिन कुछ दिनों से बिहार में हो रही चर्चाओं ने ललन सिंह को राजनीति के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि बीजेपी के रिश्ता टूटने के पीछे ललन सिंह ही जिम्मेदार हैं, इसलिए उनका इस्तीफा होने वाला है। दूसरी तरफ अटकलें ये भी हैं कि नीतीश कुमार की एनडीए में फिर से वापस हो सकती है। इसके पीछे दो दलीलें दी जा रही हैं। पहला ये कि हाल ही में दिल्ली में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को न तो संयोजक बनाया गया और न ही उन्हें पीएम फेस घोषित किया गया। इसके बाद से नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरे हैं।
हालांकि, नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों का खंडन किया है। वो कई मौकों पर ये साफ कर चुके हैं कि उन्हें किसी पद की कोई इच्छा नहीं है। जेडीयू और उसकी सहयोगी आरजेडी भी नीतीश कुमार के नाराजगी की खबरों को सिरे से नकार रही है, लेकिन इस सब के बीच जेडीयू की बैठक में माहौल को गरमा दिया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …