फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के मुख्य नेतृत्व ने लंबे समय से पार्टी हित में जुटे सपा नेता शंशाक सक्सेना को जिला उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती देेकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसके बाद से पार्टी के जिला स्तरीय शीर्ष नेताओं एंव कार्यकर्ताओं सहित कईयों ने बधाई देकर पार्टी के लिए बेहतर कार्य करने की शुभकमायें दी।
आपको बतातें चलें कि शंशाक सक्सेना पार्टी में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे है शंशाक से पार्टी में इससे पहले कई पद संभालते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में कार्यरत रहें है शंशाक सक्सेना सबसे पहले मुलायम यूथ बिग्रेड के विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहे है,फिर समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष पद पर रहे है। जिसके बाद मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष पद पर भी रहे है। इसके बाद आज शीर्ष नेतृत्व ने फिर एक बार भरोसा जताते हुए पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाया है जिसके बाद से उनके लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी इरफान उल हक कादरी ने भी जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा जितेंद्र यादव सिरौली के साथ जिला प्रवक्ता विवेक यादव के निवास पर शशांक सक्सेना को माला पहनाकर बंधाई दी।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …