लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी तीन दिन अहम बैठक करने वाली है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 8, 9 और 11 जनवरी को अलग-अलग बैठक बुलाई है। इस बैठक में अखिलेश यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, राम गोपाल और शिवपाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 8 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही 9 जनवरी को सभी विधायकों, विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक है। वहीं 11 जनवरी को सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक होगी। इन तीनों दिन होने वाली बैठक में अलग-अलग आमंत्रित ये सभी नेता अपने अपने इलाकों की लिखित रिपोर्ट सौंपेंगे।
समाजवादी पार्टी का अमुक लोकसभा में या क्षेत्र में किस जाति धर्म समुदाय वर्ग का कौन सा व्यक्ति सही उम्मीदवार होगा। इलाके का क्या समीकरण होगा, कहां गठबंधन में जाना ठीक होगा, सपा कहां लड़े और सपा की कहां कमजोर सीटें हैं। सपा कौन सी सीट सहयोगियों को छोड़ दे। इन सभी सवालों का जवाब बुलाये गए नेताओं को लिखित में देना होगा।
बता दें कि सपा इस समय विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। अभी विपक्षी दलों के इस गठबंधन में पार्टी के सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि सपा यूपी में 80 सीटों में से कितनी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ती है? इसके साथ ही सहयोगी दल रालोद और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलती हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …