‘इंडिया’ गठबंधन : हम सत्ता में आए तो अग्निवीर भर्ती को समाप्त करेंगे : जयंत चौधरी

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) मेरठ पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शंखनाद फूंक दिया है। रालोद के युवा संसद कार्यक्रम के तहत मेरठ पहुंचे रालोद मुखिया ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो अग्निवीर भर्ती को समाप्त करेंगे। रालोद नेता जंयत चौधरी ने कहा कि रोजगार नहीं तो शादी नहीं, युवाओं को राजनीतिक मंच से मौका नहीं मिलता, अभी युवा दरी बिछाने तक और भीड़ जुटाने तक सीमित रहते हैं।
जयंत चौधरी ने कहा कि हमने युवाओं के लिए चार प्रण लिए है न्याय, स्वतंत्रता, समता और समरसता। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार का दो करोड़ नौकरी देने वाला वादा सरकार का फेल्योर है और हम दो करोड़ नौकरी का हिसाब लेंगे। जब नौकरी नहीं लगेंगी तो शादी नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में आकर युवाओं के लिए संसद में पहुंचने की उम्र 21 साल करेंगे। जयंत चौधरी ने कहा सपा से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और हमने लंबे चलने के लिए बनाया है।

वहीं बसपा से गठबंधन के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा, बसपा का खुदका रुख नहीं, कभी नहीं सुना मायावती का बयान आया हो कि वो ‘इंडिया’ गठबंधन में आना चाहती हैं। इसके अलावा जयंत चौधरी ने अयोध्या जाने के सवाल पर कहा हमने पहली बार देखा है कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्ड छपे हैं और मंदिर जाने के लिए न्यौता दिया जाता है। मंदिर और धार्मिक जगहों पर भावनाओं से जाया जाता है, न्यौते की जरूरत नहीं होती। देश में नास्तिक विचार धारा के भी बहुत लोग हैं।
इसके साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि जब 13 महीने किसान आंदोलन चला, देश की सीमाओं पर किसानों को रोका गया तब मेरठ के लोगों ने जब बढ़चढ़कर फैसला लिया कि अब हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे किसान आंदोलन में शामिल होंगे। तब जाकर जो है मामला पलटा, सरकार पर दबाव बनाने में मेरठ की जनता की कोशिश कारगर और प्रभावी साबित हुई। उन्होंने कहा कि जब 150 सांसदों को बाहर कर के कानून बनाओगे और उन्हें जबरन लागू भी करोगे तो फिर विरोध भी होगा।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *