अयोध्या में खुलेगा विश्व का पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल, दुनिया के लिए होगा मॉडल : सीएम योगी

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी अयोध्या के बदलने की शुरुआत है, देखते जाइए। आने वाले समय में यहां कई ऐसे मॉडल लागू होंगे जो पूरे देश के लिए नजीर बनेंगे। राम के धाम के भीतर विश्व स्तरीय विकसित महानगर जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है तो इसके बाहरी हिस्से को भी हर तरह की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अयोध्या को लेकर देश-दुनिया उत्सुक है, नई उमंग है, इस भाव को अनवरत बनाए रखना होगा। योगी ने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए कई वर्षों की प्लानिंग के साथ सरकार काम कर रही है। आठ नए होटल यहां बन रहे हैं। इसके अलावा 25 के प्रस्ताव मिले हैं। जिसमें कई फाइव और सेवन स्टार होटल शामिल हैं। देश में पहली बार सेवन स्टार शाकाहारी होटल यहीं पर खुलने जा रहा है। आज इसकी फ्रांस में घोषणा हो रही है। डिजीटल टूरिस्ट मैप यहां आने वालों का मददगार बनेगा। राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अयोध्या स्वच्छ और दिव्य कुंभ की तरह दिखेगी।
सीएम योगी मंगलवार को यहां सर्किट हाउस के सभागार में संवाददाताओं से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लंबा समय यहां बिताया या फिर चार-पांच वर्ष बाद आए उन्हें नई अयोध्या नजर आ रही होगी। सिर्फ आस्था का सम्मान नहीं किया जा रहा, ढेर सारे लोगों के लिए आजीविका के माध्यम भी उपलब्ध हो रहे हैं। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे महानगरों के साथ फोर लेन की कनेक्टिविटी हो गई है। 15 जनवरी तक रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाएगा। एयर कनेक्टिविटी की शुरुआत हो ही चुकी है। यहां के हवाई अड्डे पर आठ बड़े प्लेन उतर सकते हैं। इसके विस्तार की भी तैयारी है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या के अंदर हाल के वर्षों में बहुत विकास हुआ है। पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है। ऐसे में रोजगार सृजन की संभावना को विराट स्वरूप मिला है। टैक्सी, नाविक, दुकानदार और फूल व प्रसाद बेचने वालों की आजीविका बढ़ी है। बड़ी संख्या में श्रद्घालु और पर्यटकों के आने से इसमें लगातार इजाफा ही होगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए 22 भारतीय के साथ संयुक्त राष्ट्र की नौ सूचीबद्ध भाषाओं में संकेतक लगवाए जा रहे हैं। शहर में बिजली संचालित बस सेवा शुरू होने जा रही है।
सीएम ने कहा कि अयोध्या में अपनी तरह का बिल्कुल अलग बहुमंजिली पार्किंग का मॉडल दिया गया है। जहां पर एक ही जगह पार्किंग के साथ व्यावसायिक स्थान, भोजनालय और डॉरमेट्री की सुविधा मिलेगी। ये भवन सड़क चौड़ीकरण के बाद व्यापारियों के पुनर्वास के भी माध्यम बनेंगे। यह देश की पहली सोलर सिटी होगी। जो काम अयोध्या में दस साल पहले हो जाने चाहिए थे वो अब हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद देश-विदेश से आने वाले भक्तों के लिए लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज व गोरखपुर को जोड़कर ग्रीन कॉरिडोर विकसित होगा। यहां से आने वाले रामभक्तों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी हाइवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी। एंबुलेंस समेत अन्य आकस्मिक सेवाएं भी मिलेंगी। किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। यहां पर रोजाना 50 हजार लोगों के रूकने की व्यवस्था की जा रही है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *