‘इंडिया’ गठबंधन : सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-सपा की बैठक संम्पन्न,घोषणा जल्द

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन में लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर यूपी की सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सभी सीटों पर चर्चा हुई। हमारी अगली बैठक 12 जनवरी को होगी। जल्द ही सब समझौता हो जाएगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर राम गोपाल यादव ने कहा कि मैं पहले भी बहन जी के साथ समझौता कर चुका हूं। उन्होंने ही एक तरफ उसे तोड़ा था। यह आप सब जानते हैं इसलिए अब मैं क्या कहूं। बता दें कि, समाजवादी पार्टी यूपी की 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सपा की दावेदारी और मजबूत हो गई थी।
सपा लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को मजबूत करने के लिए किसी बीच के रास्ते की उम्मीद करते हुए सभी सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत कर रही है। सीट-बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों के साथ आंतरिक परामर्श कर चुकी है और अपने निष्कर्ष पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप चुकी है।
इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन 2024 में भाजपा को हराने के लिए लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर विपक्षी उम्मीदवार उतारने पर सहमत हुआ है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठक की थी।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *