फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉक कमालगंज, कायमगंज, मोहम्मदाबाद एवं शमसाबाद के समस्त उपकेन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि युवा हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य है यदि इनका स्वास्थ्य और जीवन शैली अच्छी रहेगी, तभी आगे चलकर वे एक अच्छे देश के भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। इसी के साथ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 दलवीर सिंह ने बताया कि दिनांक- 12 जनवरी 2024 को जनपद के ब्लॉक कमालगंज, कायमगंज, मोहम्मदाबाद एवं शमसाबाद के सभी उपकेन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन कराया जाएगा। जिसके क्रम में समस्त किशोर/किशोरियों के स्वास्थ्य कि जाँच जैसे हीमोग्लोबिन, बी0एम0आई0, आयरन टेबलेट, एलबेंडाजॉल टेबलेट, सेनेटरी नैपकिंस, परिवार नियोजन सुविधाये, काउंसलिंग इत्यादि सुविधाये ए0एन0एम0 के माध्यम से दी जाएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक किशोर/किशोरियों उक्त दिवस में सम्मिलित हों।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …